काशीपुर। तेज रफ्तार तीन कारें आपस में टकरा गईं। हादसे में दंपति समेत छह लोग घायल हो गए। घायलों में पांच को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि एक की हालत नाजुक होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि दो कारें सड़क किनारे गहरे खंती में जा पलटीं। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची सीपीयू टीम ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। रविवार को रामनगर रोड पर ग्राम धनौरी के निकट हाईवे पर रामनगर की ओर जा रहीं तेज रफ्तार संख्या यूके-08 एक्स-9452, यूके-04 एडी-8422 और डीएल-सी-एडी 9344 तीन कारें आगे पीछे आपस में टकरा गईं। हादसे के चलते दो कारें सड़क किनारे गहरे खंती में जा पलटीं। टक्कर की जोरदार आवाज सुनकर मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर सीपीयू प्रभारी पवन भारद्वाज की अगुवाई में सिटी पेट्रोलिंग यूनिट की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को मौके पर मौजूद लोगों की मदद से सरकारी अस्पताल पहुंचाया।