रैपिड टेस्ट किट: घर में ही मात्र 15 मिनट में कर सकेंगे कोरोना परीक्षण, मायलैब ने जारी किया कोविसेल्फ
पुणे , एजेंसी। भारत में निर्मित कोविड-19 टेस्ट किट कोविसेल्फ को मायलैब ने बृहस्पतिवार को बाजार में उपलब्ध करा दिया। यह अगले दो-तीन दिन में देश की दवा दुकानों पर मिलने लगेगा। पुणे की मायलैब डिस्कवरी सल्यूशंस लि़ द्वारा स्वदेश में तैयार इस किट के जरिए घर में ही मात्र 15 मिनट में कोरोना की जांच हो सकेगी।
मायलैब डिस्कवरी सल्यूशंस ने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की मंजूरी के बाद अपने कोविड-19 होम टेस्ट किट कोविसेल्फ को बृहस्पतिवार को व्यावसायिक रूप से उपलब्ध कराने की घोषणा की।कोविसेल्फ कोविड-19 महामारी के परीक्षण का देश में जारी पहला स्वदेशी किट है।
कंपनी ने बृहस्पतिवार को जारी बयान में कहा कियह स्वदेशी परीक्षण किट ई कमर्स के जरिए देश के 95 फीसदी इलाकों में घर पर पहुंचाया जा सकेगा। देश की दवा दुकानों पर भी यह उपलब्ध होगा।इसकी कीमत 250 रुपये रहेगी।
कोविसेल्फ को आईसीएमआर ने 19 मई को मंजूरी दी थी। इससे कोविड-19 का घर बैठे पता लगाने की सुविधा मिलेगी। यह रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) कहा जाता है। इसे प्रेग्नेंसी टेस्ट किट की तरह ही इस्तेमाल किया जा सकेगा।
कंपनी शुरुआत में 10 लाख कोविसेल्फ किट तैयार करेगी। बाद में उपभोक्ताओं की मांग के आधार पर प्रति सप्ताह 70 लाख यूनिट उपलब्ध कराए जाएंगे। कंपनी की योजना सरकारी ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) पर भी इसे उपलब्ध कराने की है।
आईसीएमआर के दिशा-निर्देशों के अनुसार, इस किट का उपयोग बिना लक्षणों वाले या पजिटिव मरीजों केतत्काल संपर्क में आने वाले व्यक्तियों द्वारा किया जा सकता है। इसे मिड-नेजल स्वैब टेस्ट के रूप में डिजाइन किया गया। इससे केवल 15 मिनट में वायरस का पता लगा सकता है। प्रत्येक इकाई में परीक्षण के बाद उपयोग की गई सामग्री को सुरक्षित रूप से नष्ट करने के लिए एक परीक्षण किट, निर्देश पत्रक और एक बैग होता है। एक किट का एक बार ही उपयोग किया जा सकेगा।