राशन किट वितरण में लगाया अनियमितता का आरोप
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जिला पंचायत सदस्य भरत सिंह नेगी ने प्रदेश के श्रम मंत्री को ज्ञापन भेजकर दुगड्डा ब्लॉक के आधा दर्जन से अधिक गांवों के श्रमिकों को राशन किट वितरित एवं उनके खातों में धनराशि भेजने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राशन वितरण में राजनीति की जा रही है। ऐसे लोगों को भी राशन दिया गया है जिनका श्रम विभाग में रजिस्टे्रशन नहीं है। अपने चहेतों को पांच से दस किट राशन की दी गई है।
जिला पंचायत सदस्य भरत सिंह नेगी ने कहा कि श्रम विभाग की ओर से श्रमिकों को राशन किट का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि किट वितरण में अनियमितता बरती जा रही है। वहीं, दुगड्डा ब्लॉक के पौखाल, भंवासी, जैगांव, खुलकंडी, सिमलना, महाबगढ़ व जैरासी आदि गांवों के श्रमिकों को राशन किट नहीं मिल पाई हैं। साथ ही कई श्रमिकों के खाते में विभाग से भेजी जाने वाली धनराशि भी नहीं आई है। उन्होंने कहा कि वह श्रम विभाग से दुगड्डा ब्लॉक के श्रम विभाग में रजिस्ट्रर्ड एवं बाहर से आये माईग्रेट लेबरों को किट बांटने की मांग कर रहे है, लेकिन विभाग जायज मांग को अनदेखा कर रहा है। इन राशन किटों को वितरित करने हेतु ब्लॉक की बुनियादी इकाई ग्राम पंचायत को किसी भी प्रकार की ना तो सूचना दी गई और ना ही उन्हें शामिल किया गया। जिला पंचायत सदस्य ने इस किट वितरण की प्रक्रिया को ठीक करने, श्रम विभाग अपने माध्यम से किट वितरण करने व इस प्रक्रिया में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यों व जिला पंचायत सदस्यों को शामिल किए जाने की मांग की है। साथ ही राशन किटों के वितरण में हो रहे व्यापक भ्रष्टाचार को रोकने हेतु पूर्व की भांति श्रमिकों के खातों में सीधे धनराशि डालने की मांग भी की।