स्वयं सेवियों ने रैली निकालकर किया जागरूक
जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थलीसैंण की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं नमामि गंगे के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन स्वयं सेवकों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं कन्या भ्रूण हत्या विषय पर जागरूकता रैली निकाली।
जागरूकता रैली राजकीय प्राथमिक विद्यालय जखोला से ग्राम रण्डोला तक निकाली गई। इस दौरान स्वयं सेवकों ने रैली के दौरान “बेटी है तो कल है बेटी बचाओ, सृष्टि बचाओ, बेटी को मत समझो भार, ये तो है जीवन का आधार” ऐसे ही अनेक नारों से लोगों को जागरूक किया। स्वयं सेवकों द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के महत्व पर नुक्कड़ नाटक का भी मंचन किया गया। इस मौके पर प्रभारी सैन्य विज्ञान विभाग डॉ. विक्रम रौतेला ने राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य, युवाओं में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित एवं समाज की समस्याओं के बारे में जागरूक करने के बारे में बताया। विभागाध्यक्ष हिंदी विभाग डॉ. धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना ऐसे व्यक्तियों को बहुंमुखी बनने के मौके देता है। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विवेक रावत, सहायक प्रभारी डॉ. प्रमिल्ला चौहान, नरेश चन्द्र आदि उपस्थित रहे।