रासेयो की वर्ष 2020-21 की कार्य योजना प्रस्तुत की
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल की राष्ट्रीय सेवा योजना संचालित करने वाली शिक्षण संस्थाओं के कार्यक्रम अधिकारियों को वर्ष 2020-21 की जानकारी देने के लिए वेबिनार का आयोजन किया गया। रासेयो के गढ़वाल मंडल समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी ने वैश्विक महामारी कोरोना के कारण वर्तमान हालातों में कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत वर्ष 2020-21 के लिए स्वयं सेवियों का नामाकंन सहित सम्पादित की जाने वाली गतिविधियों की कार्य योजना प्रस्तुत की।
एनएसएस के जिला समन्वयक परितोष रावत की पहल पर राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार के वर्चुअल स्टूडियों में आयोजित किये गये वेबिनार का शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना के गढ़वाल मंडल कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी ने किया। वेबिनार का संचालन करते हुए जिला समन्वयक परितोष रावत ने कार्यक्रम अधिकारियों से कोरोना संकट काल में किये गये कार्यों की जानकारी ली। वेबिनार को तकनीकी सहायता प्रदान करने में राइका कोटद्वार के कार्यक्रम अधिकारी जयकृत नेगी, एसजीआरआर कोटद्वार के हिमांशु द्विवेदी ने सहयोग किया। घर में रहें, सुरक्षित रहें और सीखते रहें की तर्ज पर आयोजित वेबिनार में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मंजू कपरवाण, सुरजी नेगी, डॉ. सरिता उनियाल, सीमा नेगी, पूनम रावत, राजन शर्मा, विपिन भट्ट, बीबी बिंजोला, प्रेम सिंह, विपिन रावत, चन्द्रमोहन ध्यानी, संदीप रावत, रमाकांत डबराल, इन्द्रमोहन डोभाल, भगवती स्ऋिंह, विनोद कनेरा, एनडी शर्मा, नरेन्द्र मणि त्रिपाठी, युगजीत सेमवाल, डॉ. आशुतोष ढौंडियाल, रमाकांत कुकरेती, यतेन्द्र कोहली, सत्यपाल नेगी, कैलाश मणि, मुकेश काला, दिनेश रावत, मुकेश कुमार शाह, गोपाल रावत आदि मौजूद थे।