बॉक्सिंग डे टेस्ट नहीं खेलेगा राशिद खान, टीम को लगा बड़ा झटका, भरपाई मुश्किल

Spread the love

नईदिल्ली, पूरी दुनिया में क्रिसमस की धूम है लेकिन क्रिसमस के ठीक एक दिन बाद यानी 26 दिसंबर से क्रिकेट के फैंस के लिए जैसे महोत्सव शुरु हो रहा है. बॉक्सिंग डे पर एक नहीं, दो नहीं बल्कि 3 टेस्ट शुरु हो रहे हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज का चौथा टेस्ट मेलबर्न में शुरु हो रहा है. वहीं साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान की टीम भी सेंचूरियन में भिड़ेगी. तीसरा टेस्ट जिंबाब्वे और अफगानिस्तान के बुलावायो में खेला जाएगा. इस टेस्ट से एक दिग्गज खिलाड़ी बाहर हो गया है.जिंबाब्वे और अफगानिस्तान के बीच होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट से अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी राशिद खान बाहर हो गए हैं. अफगानिस्तान के लिए ये एक बहुत बड़ा झटका है. राशिद जितने अच्छे स्पिनर हैं उतने ही अच्छे निचले क्रम के बल्लेबाज हैं. इसलिए उनका टीम से बाहर होना अफगानिस्तान के लिए झटका है और टीम के लिए इसकी भरपाई मुश्किल है.
राशिद खान के बॉक्सिंग डे मैट से बाहर रहने की वजह एक चैरिटी इवेंट है जिसमें राशिद को भाग लेना है. बता दें कि अंतरराष्ट्रीय और लीग क्रिकेट की व्यस्तता के बीच राशिद सामाजिक कार्यों में बढ़ चढक़र हिस्सा लेते हैं. इसी वजह से उन्होंने आगामी टेस्ट से भी बाहर रहने का फैसला लिया है और इसमें उन्हें उनकी टीम मैनेजमेंट का सहयोग मिला है.
राशिद खान 3 साल से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं. बॉक्सिंग डे टेस्ट को उनका वापसी टेस्ट माना जा रहा था लेकिन अब वे 2 जनवरी से शुरु हो रहे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में वापसी करेंगे. राशिद खान सिर्फ 5 टेस्ट मैच खेले हैं और 34 विकेट चटका चुके हैं. 137 रन देकर 7 विकेट उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन है. वे 4 बार 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *