भाषण प्रतियोगिता में रश्मि ने मारी बाजी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। नेहरू युवा केंद्र की ओर से जनपद के विकास क्षेत्र पौड़ी में देशभक्ति व राष्ट्रनिर्माण विषय पर ब्लॉक स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में रश्मि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बुधवार को नेहरू युवा केंद्र पौड़ी एजेंसी चौक में स्थित कार्यालय में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सभासद नगर पालिका पौड़ी अरविन्द रावत ने कहा कि युवाओं को अपना भविष्य बनाने के साथ-साथ रोजगार सृजन कर्ता भी होना चाहिए। जिससे देश की आर्थिकी भी मजबूत हो, और देश राष्ट्रनिर्माण की ओर अग्रसर हो सके। डॉ. मदन मोहन नौडियाल ने कहा कि देश प्रेम और देश भक्ति का जज्बा हर युवा में होना चाहिए जैसे हमारे स्वतंत्रता सेनानियों तथा वीर शहीदोे मे रहा और इसी जज्बे से देश को आजादी मिली। आकाशवाणी के उद्घोषक योगम्बर पोली ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने से युवाओं को देशभक्ति की प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम पर्यवेक्षक अंजना बिष्ट ने कहा कि ब्लॉक स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में ब्लॉक स्तर पर प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को 30 नवम्बर को पौड़ी मुख्यालय में होने वाली जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा। कहा कि नेहरु युवा केन्द्र इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से युवाओं को एक मंच प्रदान करता है। प्रतियोगिता में 18 से 29 वर्ष के युवा प्रतिभाग कर रहें हैं। निर्णायक मण्डल में डॉ मदन मोहन नौडियाल प्रवक्ता इंटर कॉलेज परसुण्डाखाल तथा योगम्बर पोली उद्घोषक आकाशवाणी रहे। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पारस रावत द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में रश्मि ने प्रथम, प्रज्वल द्वितीय व अभिषेक बमराड़ा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर में अंबिका, मनीष रावत, कविता, वर्षा नेगी, पंकज नेगी, अमित बर्थवाल आदि उपस्थित रहे।