श्रीनगर गढ़वाल : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान(डायट) चड़ीगांव में शुक्रवार को जी-20 शिखर सम्मेलन के कार्यक्रमों के तहत एनसीटीई के निर्देशनासार विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।
इस मौके पर कविता पाठ प्रतियोगिता में साक्षी ने प्रथम, ज्योति ने द्वितीय और दिव्या उप्रेती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में रश्मि, पूनम, प्रमेंद्र सिंह ने प्रथम, रिचा, दीपक, मंयक, अजय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। स्लोगन प्रतियोगिता में दिव्य उप्रेती, कुलवंती, दिवाकर, सपना ने प्रथम, अंजली बिष्ट, वंदना, मिनाक्षी, शिवानी, रश्मि ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं रंगोली प्रतियोगिता में मोनाल सदन ने प्रथम, ब्रहमकमल सदन और नंदा देवी सदन ने संयुक्त रूप से द्वितीय और कस्तूरी मृग सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आयोजन में डायट चड़ीगांव के प्राचार्य एलएस दानू, कार्यक्रम समन्वयक डा. एमएस कलेठा, विनय किमोठी, संगीता डोभाल, जगमोहन पुण्डीर, शालिनी भट्ट, विमल मंमगाई आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)