राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि पर भाजयुमो ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
पिथौरागढ़। भाजयुमो ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं महात्मा गांधी के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। शनिवार को जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष सौरभ पंत के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। कहा कि सत्य और अहिंसा के पुजारी गांधी जी पूरी दुनिया के लिए आदर्श हैं। विषम परिस्थितियों में गांधी जी के विचारों का अनुसरण कर जीवन की मुश्किलें हल हो जाती हैं। जिला मंत्री महेंद्र देऊपा ने कहा कि महात्मा गांधी के विचार आज भी युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है। उनके पदचिन्हों पर चलकर जीवन में सफलता हासिल की जा सकती है। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी के विचारों को जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया। शिविर में भवान बिष्ट,किशन वल्दिया,सुरेश जोशी,हेमंत बिष्ट मौजूद रहे।