राठ महाविद्यालय का अभिनव प्रयोग, छात्रों के विकास में होगा मील का पत्थर साबित
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राठ महाविद्यालय का अंग्रेजी विभाग परिषद छात्रों के बेहतर विकास के लिए अभिनव प्रयोग कर रहा है। इसी के तहत महाविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम किये जा रहे है। यह प्रयोग छात्रों के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। कार्यक्रम में गतवर्ष की बीएड की परीक्षा में सफल हुए भावना, डिम्पल, समानता, किरण, श्वेता को सम्मानित भी किया गया।
गुरुवार को महाविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में अंग्रेजी विभाग के प्रमुख एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ. अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि हर विधार्थी को अलग-अलग विषय पर अपनी बात रखनें को प्रोत्साहित किया गया। जिसमें साहित्य समीक्षा, अनुसंधान के परिचय व प्रकार, प्लेग्रिजम जैसे समसामयिक विषयों पर छात्र-छात्राओं द्वारा बेबाक टिप्प्पणियां प्रस्तुत की गईं। बताया कि मीनाक्षी, सुमित नेगी, प्रियांशु नेगी, शिवानी और हिमानी नें उपरोक्त विषयों पर अपनी बातों को ज्यादा असरदार ढंग से रखा। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने कैक्टस, जिरेनियम, सांग ऑफ इंडिया जैसे उपयोगी महत्वपूर्ण पौधों का रोपण की पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी ली। प्राचार्य डा. जितेंद्र कुमार नेगी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं में अनेक बौद्धिक और मानसिक लाभ प्राप्त होते हैं। छात्र-छात्राओं को इस तरह के कार्यक्रमों में लगातार सहभागिता करनी चाहिए। इस मौके पर डा. देव कृष्ण थपलियाल, डा. शिवेंद्र कुमार सिंह, डा. राजकुमार पाल आदि शामिल रहे।