राशन कार्ड भी जाणू च… गढ़वाली गीत हुआ रिलीज
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : संदेश, कला और सांस्कृतिक संस्था की ओर से महंगाई के खिलाफ बनाया गया गढ़वाली गाना यूट्यूब पर रिलीज हो गया है।
नगर निगम सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आर्य गिरधारीलाल महर्षि दयानंद ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेंद्र लाल आर्य ने कहा कि गीत के बोल आम जन की समस्या को बखूबी उठा रहे हैं। संस्था अध्यक्ष संजय सिंह रावत ने कहा कि जहां एक ओर देश की जनता महंगाई के खिलाफ आवाज उठा रही है, वहीं सरकार ने जनता को राशन कार्ड के झमेले में फंसा दिया है। राशन कार्ड कई पीढ़ियों से हमारे परिचय का आधार रहा है, लेकिन इसे अब निरस्त किया जा रहा है। राशन कार्ड को निरस्त नहीं संशोधित किया जाना चाहिए। इस दौरान कै. पीएल खंतवाल, प्रवेश रावत, अनिल नेगी, बलबीर सिंह रावत, विपिन डोबरियाल, आशा चौहान, अमित नेगी, अनिल रावत आदि मौजूद रहे।