ऑनलाइन से वंचित राशनकार्ड धारकों को राशन दिया जाय
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। कांग्रेस ने जिले में ऑनलाइन होने से वंचित रह गए राशनकार्ड धारकों को भी नि:शुल्क वितरित होने वाली राशन दिए जाने की मांग की है। मुख्यालय पौड़ी में कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष विनोद दनोसी ने डीएम पौड़ी से नि:शुल्क वितरित होने वाली राशन ऑनलाइन होने से रह गए कार्ड धारकों को भी दिए जाने की मांग की। इस मौके पर उन्होंने बताया कि जनपद में बड़ा क्षेत्र विषम भौगोलिक परिस्थितियों का है, ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकत्तर लोगों के राशन कार्ड ऑनलाइन नहीं हो पाए हैं, जिससे उन्हें सरकार द्वारा तीन माह के लिए दी जा रही नि:शुल्क राशन नहीं मिल पा रही है। जिला उपाध्यक्ष दनोसी ने कहा कि मैनुवल के माध्यम से कार्ड धारक को राशन वितरित की जाय।