देहरादून। राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता कर आयुष्मान कार्ड से हो रहे इलाज और कार्ड बनाने की प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि इसमें कई खामियां हैं, जिनमें सुधार की जरूरत है। अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि कुछ समय से आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए एक मात्र राशन कार्ड की अनिवार्यता कर दी गई है। ऐसे में जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, वह आयुष्मान कार्ड बनाने में असमर्थ हैं, जिनको राशन कार्ड की जरूरत भी नहीं है, उन्हें भी जबरन राशन कार्ड बनाना पड़ रहा है। राशन कार्ड बनाने में आय सीमा 40 हजार रुपये प्रति माह है, यदि किसी परिवार की आय इससे ज्यादा है तो उनका राशन कार्ड नहीं बन सकता। जिन लोगों के आयुष्मान कार्ड बन रहे हैं, उनको इलाज में लाभ नहीं मिल पा रहा है, मरीज को भर्ती करने से पहले ही हजारों रुपये की जांच करवाई जा रही है। उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए राशन कार्ड की अनिवार्यता समाप्त करने, सभी अस्पतालों को आयुष्मान के दायरे में लाने के साथ ही अन्य कमियां दूर करने की मांग की है। इस मौके पर पार्टी के संरक्षक सुरेश चंद्र जुयाल, प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल, संगठन सह सचिव राजेंद्र गुसाईं, दयानंद मनोरी, मीना थपलियाल, शांति चौहान, रंजना नेगी मौजूद रहे।