राशन डीलर्स ने समस्याओं पर मंथन किया
चम्पावत। आदर्श राशिनिंग डीलर्स वैलफेयर सोसायटी ने बैठक में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का कमीशन न मिलने पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो जून से वह योजना का राशन वितरण बंद कर देंगे। सोमवार को प्रकाश बोहरा की अध्यक्षता पर आयोजित बैठक में राशन डीलर्स ने बताया कि पूर्व में उन्होंने सीएम पुष्कर धामी से मिलकर उपचुनाव के लिए समर्थन दिया है। कहा कि कोरोना काल से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अनाज बांटने का अब तक कमीशन नहीं दिया गया है। जिस पर सभी राशन डीलर्स आक्रोशित हैं। कहा कि अगर जल्द उनका भुगतान नहीं किया जाता है तो वह जून माह से प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना का राशन वितरण करना बंद कर देंगे। इसके अलावा उन्होंने हर साल बढ़ाए जाने वाले भाड़े पर कार्रवाई न होने से नाराजगी जतई है। इस दौरान उन्होंने निर्णय लिया कि दिल्ली में 8 जून को होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए एक शिष्टमंडल जाएगा। बैठक में चन्द्र मोहन उप्रेती, राजेन्द्र फत्र्याल, सुरेश जोशी आदि मौजूद रहे।