राशन डीलरों ने मानदेय को लेकर चर्चा की
चमोली। अल इंडिया फेयर प्राइस शप डिलर्स फेडरेशन की बैठक थराली के ब्लक सभागार में सम्पन्न हुई। अध्यक्षता फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव एवं उत्तराखंड के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रेवाधर बृजवासी एवं उत्तराखंड प्रदेश उपाध्यक्ष हरीश पंत की अध्यक्षता में हुई। बैठक में गल्ला विक्रेताओं की समस्याओं पर चर्चा हुई। डीलरों ने मानदेय व पिछले बिलों के बकाया राशि को लेकर समाधान की मांग की। कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि वे सरकार के संपर्क में है। जल्द ही समाधान होने की उम्मीद है। इस अवसर पर चमोली जिला अध्यक्ष दिनेश चन्द्र जोशी ने कहा कि यदि गल्ला विक्रेताओं की मांगों का समाधान नही होता तो पुन: आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर थराली ब्लक अध्यक्ष धनराज सिंह रावत, अब्बल गुसाई ,यमुना उनियाल, भगतसिंह, सुरेंद्र दानू, प्रलाद, कान्ति प्रसाद, दीवान राम, रणजीत सिंह एव सुनील देवराड़ी आदि ने विचार रखे।