राशन डीलरों ने किया दाल का उठान
देहरादून। जिन्होंने पिछले माह अपने कोटे का दाल कम उठाया था उन्हें गोदाम से शेष दाल का आवंटन फिर से किया जा रहा है। रविवार से ऐसे राशन डीलरों ने दाल का उठान शुरू कर दिया है। हालांकि कुछ डीलरों ने ये दाल उठाने से इंकार कर दिया है। इन्होंने कहा कि उनके पास पहले से ही कई किलो दालें पड़ी हुई हैं। कार्डधारक इस दाल की खरीदारी में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। ऐसे में फिर से दाल का उठान बर्बादी होगी। जिन्होंने दाल का उठान किया है वे 71 रूपये किलो के हिसाब से साबूत उड़द और मसूर की दाल बेचेंगे। जबकि बाजार में इस दाल की कीमत 80-90 रूपये किलो है। गोदाम प्रभारी हरेंद्र रावत ने कहा कि जिन्होंने अपने कोटे का दाल कम उठाया था उन्हें शेष दाल का आवंटन किया जा रहा है। हालांकि ऐसे डीलरों की संख्या बहुत कम है।