जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में प्रभावित ग्रामीणों को राशन किट वितरित की। पार्टी के सदस्यों ने सैंजी, चपलोड़ी, उदालखा और ग्वालखुडा गांव में जाकर पीड़ितों को राशन, दैनिक उपयोग की आवश्यक सामग्री और अन्य राहत सामग्री वितरित की। इस दौरान राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी की उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना ने आपदा प्रभावितों की समस्याओं को सुना और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस मौके पर गणेश भट्ट, अजय नेगी, शिवानी, अनुसूया प्रसाद उनियाल, सुदर्शन सिंह रावत, राकेश, बसंती देवी, विजेंद्र राणा, संजय डोभाल, विनोद कोठियाल आदि मौजूद रहे।