पौड़ी, एजेन्सी। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा महामारी में असहायों व जरूरतमंदों की मदद कर रहा है। मोर्चा ने पौड़ी व कोठार गांव में जरूरतमंदों को राशन किट का वितरण किया। मोर्चा के महासचिव सीताराम पोखरियाल ने बताया कि शहर व कोठार गांव में करीब में 18 जरूरतमंदों को राशन किट के साथ ही मास्क, सेनेटाइजर, ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर वितरित किए गए। बताया कि जरूरतमंदों को मदद करने का सिलसिला जारी है। इस मौके पर मंडलीय अध्यक्ष जयदीप रावत, संरक्षक प्रेमचंद्र ध्यानी, मंगल सिंह नेगी, डा.कमलेश कुमार मिश्रा आदि शामिल थे।