रौलाकोट गांव के विस्थापन को लेकर सीएम से की मुलाकात
नई टिहरी। प्रतापनगर के समाजसेवी और पूर्व विधायक प्रत्याशी रहे पंकज व्यास ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात कर रौलाकोट के ग्रामीणों के विस्थापन की मांग को उनके सामने रखा। व्यास ने सीएम से डोबरा-चांठी पुल शीघ्र ही जनता के लिए खोलने की मांग की। व्यास ने सीएम आवास पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी से मुलाकात कर रौलाकोट गांव के विस्थापन की मांग को सामने रखते हुये अवगत कराया कि लंबे समय से रौलाकोट के ग्रामीण विस्थापन के लिए लड़ रहे हैं। लंबे समय से ग्रामीण डोबरा में धरने पर भी बैठे हैं। जिस पर सीएम ने व्यास को मामले में उचित कदम उठाने का भरोसा दिया। सीएम से व्यास ने यह भी मांग की, कि डोबरा-चांठी पुल बनकर तैयार हो गया है। इसलिए अब जल्द से जल्द पुल को जनता के लिए खोल दिया जाय। इस मौके पर संदीप नौटियाल, विनय रावत व दीपक रावत भी मौजूद रहे।