नैनीताल()। दीपावली वीकेंड के चलते बुधवार को नैनीताल समेत कैंची धाम, मुक्तेश्वर और रामगढ़ आदि पर्यटक स्थल गुलजार रहे। वहीं भवाली में जाम लगने से लोगों और पर्यटकों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा। गोवर्धन पूजा और भाई दूज के अवकाश के चलते सुबह से ही पर्यटकों के नैनीताल पहुंचने से रौनक लौट आई। नौकायन के लिए बोट स्टैंडों पर पर्यटकों की भीड़ रही, तो माल रोड पर दिनभर चहल-पहल बनी रही। नाव चालक समिति के महासचिव नैन सिंह चौहान ने बताया कि बीते कई दिनों की अपेक्षा पर्यटकों की संख्या बढ़ने से फिर रौनक लौट आई है। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने बताया कि इस बार मुख्य पर्यटन सीजन के साथ ही बंगाली सीजन में भी कारोबार प्रभावित रहा। अब पर्यटकों की पहुंचने से उम्मीद जगी है। पर्यटकों के बड़ी संख्या में कैंची धाम, मुक्तेश्वर और रामगढ़ आदि पर्यटक स्थलों की ओर पहुंचने से भवाली में दिनभर जाम की स्थिति बनी रही। यातायात के दबाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने वाहनों को नैनी बैंड सेनिटोरियम बाईपास से नैनीताल और हल्द्वानी की ओर भेजा। इसके बावजूद नैनीताल रोड पर कई घंटों तक जाम लगा रहा। जिससे लोगों और पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। होटल एसोसिएशन भवाली के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद कपिल ने बताया कि वीकेंड पर पर्यटक तो पहुंचे, पर होटल कारोबार पर इसका विशेष असर नहीं पड़ा। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार छुट्टियां मनाने आने वाले पर्यटकों की संख्या कम रही।