श्रीनगर गढ़वाल : गुरु राम राय लक्ष्मण इण्टर कॉलेज पथरी बाग देहरादून में आयोजित राज्य विज्ञान महोत्सव में कीर्तिनगर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दिउली कडाकोट के गणेश प्रसाद बंगवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया गया। गणेश अब राष्ट्रीय स्तर के विज्ञान महोत्सव में अपनी वैज्ञानिक सोच को दर्शाएंगे। छात्र गणेश प्रसाद बंगवाल ने पूरी कामयाबी का श्रेय मार्गदर्शक शिक्षक महिपाल सिंह राणा को दिया है। छात्र के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर शिक्षकों और छात्रों ने खुशी जाहिर करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। (एजेंसी)