रावण-अंगद संवाद रहा आकर्षण का केंद्र
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : रामलीला मंचन के नौवें दिन शुक्रवार की देर शाम को रावण-अंगद संवाद ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। विभीषण की भूमिका में आशुतोष नैथानी का गायन और अभिनय यादगार रहा। उनके सशक्त अभिनय ने मंचन पर चार चांद लगा दिए। इस मौके पर मुख्य अतिथि आह्वान संस्था की अध्यक्ष प्रियंका थपलियाल ने कहा कि इस आयोजन में सभी को बढ़-चढ़कर सहयोग करना चाहिए।
रामलीला मंचन के नौवें दिन शुक्रवार की देर शाम को रामलीला की शुरुआत हनुमान जी की आरती जय दु:ख भंजन, मारुति नंदन से हुई। भाव नृत्य में पावनी बहुगुणा, आरुषि रावत ने शानदार प्रस्तुति दी। रामलीला में श्रीराम हनुमान वार्ता, सेतुबंध रामेश्वर निर्माण, राम समुद्र संवाद, मंदोदरी-रावण संवाद, रावण-विभीषण संवाद राम द्वारा विभीषण का राजतिलक, अंगद रावण संवाद, मेघनाद लक्ष्मण युद्ध, लक्ष्मण शक्ति, राम विलाप, सुषेण वैद्य का आना, हनुमान का संजीवनी बूटी लाना, लक्ष्मण की मूर्छा टूटना तक मंचित की गई। समुद्रदेव की भूमिका में गोपाल नेगी, अंगद की भूमिका में हिमांशु चौहान और मंदोदरी की भूमिका में प्रीती के अभिनय की दर्शकों ने खूब तारीफ की। मेघनाद की भूमिका में अंकित, नेगी का अभिनय शानदार रहा।