रावण-बाणासुर, परशुराम-लक्ष्मण संवाद का शानदार मंचन
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर : श्री आदर्श रामलीला समिति की ओर से श्रीनगर में दूसरे दिन अहिल्या तारण, सीता स्वयंवर, रावण-बाणासुर संवाद, परशुराम-लक्ष्मण संवाद लीला का मंचन किया गया।
इस अवसर पर बतौर अतिथि पूर्व पालिका अध्यक्ष कृष्णानंद मैठाणी ने रामलीला का मंचन कर रहे कलाकारों एवं समिति की सराहना करते हुए कि श्रीनगर की रामलीला ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि वर्षों से चली आ रही रामलीला का मंचन आज भी पूर्व की ही तरह किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से रामलीला में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील भी की। इस मौके पर पर्वतीय रामलीला समिति देहरादून के सदस्य भी पहुंचे। उन्होंने बताया कि समस्त उत्तराखंड में राम संकल्प रथ शोभा यात्रा निकाली जा रही है। समिति का उद्देश्य राम नाम का विस्तार एवं सनातन धर्म की विस्तारित सोच का सब जन तक प्रसार करना है। इस अवसर पर कलाकारों के रूप में बाल कलाकार आरूषी डोभाल, दीपांशु गुप्ता, नवीन उनियाल, अक्षत पोखरियाल, राजेश तोमर, हिमांशु बिष्ट, बुद्धिबल्लभ उनियाल, अंकित रावत, सुदेश जुगराण, विपिन नौटियाल, मुकेश सेमवाल, मनीष बडोनी, बीरेंद्र रतूड़ी, हिमांशु बहुगुणा, सुधीर डंगवाल विजय रावल आदि मौजूद रहे। समिति के अध्यक्ष राजेंद्र कैंतुरा, सचिव दीपक उनियाल ने सभी का आभार जताया।