रविचंद्रन अश्विन बिग बैश लीग से हुए बाहर, जानिए क्या है कारण

Spread the love

नईदिल्ली, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन का इस संस्करण बिग बैश लीग (बीबीएल) में खेलने का सपना अधूरा रह गया है। अश्विन को घुटने की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। सिडनी थंडर ने पुष्टि की है कि चेन्नई में अभ्यास के दौरान उन्हें घुटने में चोट लगी, जिसके बाद उनकी सर्जरी की गई। रिकवरी में लगने वाले समय के कारण वेऑस्ट्रेलिया की इस प्रमुख टी-20 लीग में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
अश्विन ने 27 अगस्त को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से संन्यास का ऐलान किया था। इसके साथ ही उनके विदेशी लीगों में खेलने का रास्ता खुला था। दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नियमानुसार कोई भी अनुबंधित खिलाड़ी संन्यास लेने तक विदेशी लीग में हिस्सा नहीं ले सकता है। ऐसे में अश्विन आईपीएल से संन्यास लेने के बाद बीसीसीआई के सभी नियमों से मुक्त हो गए थे और विदेशी लीगों में खेलने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र थे।
चोटिल होने के बाद अश्विन ने कहा, फिलहाल मेरा पूरा ध्यान रिकवरी पर है ताकि मैं और मजबूती के साथ वापसी कर सकूं। सिडनी थंडर की टीम और फैंस का मैं दिल से आभारी हूं, जिन्होंने मुझे इतनी गर्मजोशी से अपनाया। पूरी टीम प्रबंधन ने मुझे पहली बातचीत से ही टीम का हिस्सा महसूस कराया। मैं टीम का हर मैच देखूंगा और हमारी महिला व पुरुष दोनों टीमों का हौसला बढ़ाऊंगा।
पाकिस्तान के लेग स्पिनर और ऑलराउंडर शादाब खान बीबीएल में सिडनी थंडर की विदेशी खिलाड़ियों की सूची में सबसे बड़ा नाम है। उनके साथ न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन और इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज सैम बिलिंग्स को भी टीम में शामिल किया गया है। फर्ग्यूसन और बिलिंग्स दोनों लगातार दूसरे संस्करण में टीम के लिए खेलते नजर आएंगे, जिससे सिडनी थंडर की टीम को अनुभव और मजबूती मिलेगी।
अश्विन ने 333 टी-20 मुकाबले खेले और इसकी 329 पारियों में 26.94 की औसत से 317 विकेट लेने में सफल रहे हैं। उनकी इकॉनमी 7.11 की रही है। उन्होंने 4 बार 4 विकेट हॉल लिए और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/8 का रहा। भारतीय टीम के लिए अश्विन ने 65 मुकाबले खेले हैं और इसकी 65 पारियों में 23.22 की औसत से 72 विकेट चटाए हैं। उन्होंने 2 बार 4 विकेट हॉल लिए और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/8 का रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *