उत्तराखंड

पथरी क्षेत्र के गांवों में निकाली रविदास की शोभायात्रा

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

 

हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के गांव धनपुरा सहित दर्जनों गांव में संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती पर शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। झांकियों को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। शोभायात्रा के दौरान डीजे में भजनों के साथ धार्मिक गीत भी बजाए गए।गांव धनपुरा, बादशाहपुर, भट्टिपुर, एक्कड़ कला, इब्राहिमपुर, घिस्सुपुरा, अलावलपुर सहित दर्जनों गांव में शनिवार को संत शिरोमणि गुरु रविदास की शोभायात्रा निकाली गई। गांव धनपुरा रविदास मंदिर से शोभायात्रा का शुभारम्भ किया गया। शोभायात्रा रविदास मंदिर से बस स्टैंड होते हुए होली चौक, वीर अब्दुल हमीद चौक पहुंची। जहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शोभायात्रा में शामिल लोगों का स्वागत किया। उसके बाद शोभायात्रा गांव से होती हुई शिवमंदिर और फेरुपुर पहुंची। उसके बाद वापस रविदास मंदिर धनपुरा में शोभायात्रा का समापन किया गया। शोभायात्रा में संत शिरोमणि रविदास की झांकियों के कई रूप देखने को मिले। भारत माता, ष्ण राधा, मीराबाई, शिव-पार्वती, ड़ भीमराव अंबेडकर की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। इस दौरान चौक प्रभारी नवीन चौहान फोर्स के साथ शोभायात्रा में डटे रहे और उन्हें कई स्थानों पर वाहनों के रूट को डायवर्ट करना पड़ा। संत शिरोमणि गुरु रविदास समिति के अध्यक्ष ड़ ओमपाल ने बताया हमारा गांव एकता की मिसाल पेश करता आया है। यहां हिन्दू मुस्लिम सभी मिल-जुलकर रहते हैं। इस दौरान सोनू, राकेश, संजू, सेवाराम, धर्मपाल, ओमपाल, प्रदीप, सुशील बरनाला, अजीत, जयपाल, सुनील, विनोद भारती, शुभम, प्रवीण, तेलू राम, राकेश, पुनीत, जोगेंद्र, सागर, रवि दत्त, शिवानी आदि उपस्थित रहे। एसओ पथरी रविन्द्र कुमार ने बताया शोभायात्रा को सकुशल संपन्न कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!