रविन्द्र अध्यक्ष तो हिमांशु बनें महासचिव
नई टिहरी : टीएचडीसी आफिसर्स एसोसियेशन की वार्षिक जनरल बैठक सोमवार को संपन्न हुई। जिसमें नई कार्यकारिणी का गठन कर अध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा और महासचिव हिमांशु चक्रवर्ती को चुना गया।
आयोजित बैठक में टीएचडीसी के ईडी एलपी जोशी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। जबकि कर्मियों ने तत्परता से प्रतिभाग किया। जोशी ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एसोसियेशन के साथ मिलकर टीएचडीसी को ऊंचाइयों पर ले जाने का काम किया जायेगा। मीटिंग में अधिकारियों के लिए किए गए कार्यों एवं आगे किए जाने वाले कार्यों के बारे विस्तृत जानकारी पटल पर रखी गई। गहन विचार विमर्श के पश्चात आगे के वर्षों के लिए कार्यकारिणी का गठन सभी उपस्थित सदस्यों के सहमति किया गया। जिसमें अध्यक्ष रविन्द्र सिंह राणा, उपाध्यक्ष बीएस पुंडीर तथा अनिल त्यागी, महासचिव हिमांशु चक्रवर्ती, कोषाध्यक्ष रोबिन सिंघल, सलाहकार संजय महर, प्रवक्ता मोहम्मद वसीम को बनाया गया। जिसके बाद फैसला लिया गया कि सह सचिवों एवं कार्यकारणी के सदस्यों का गठन निर्वाचित किए गए अधिकारी सभी प्रोजेक्टों एवं सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए करेंगे। मीटिंग में इसी माह में सेवानिवृत हुये निवर्तमान अध्यक्ष महेश रमोला को टीएचडीसी ऑफिसर्स एसोसिएशन ने स्वागत कर सम्मानित किया। (एजेंसी)