नई दिल्ली । ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने सौराष्ट्र की ओर रणजी ट्रॉफी मैच में दिल्ली के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की। निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में जारी रणजी ट्रॉफी दूसरे राउंड के मैच में जडेजा ने अपनी फिरकी में दिल्ली के 5 बल्लेबाजों को फंसाया। नतीजतन दिल्ली की टीम 188 पर ढेर हो गई। उसके 5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके। जडेजा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 35वीं बार एक पारी में 5 विकेट हॉल अपने नाम किए। बाएं हाथ के स्पिनर जडेजा ने दिल्ली के कप्तान आयुष बडोनी को भी अपना शिकार बनाया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद रणजी में अपना जौहर दिखाया।बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा था, लेकिन घरेलू क्रिकेट में लौटते ही उन्होंने अपनी फिरकी का जादू दिखाया।
पिछले साल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान करने वाले रवींद्र जडेजा ने दिल्ली के खिलाफ मैच की पहली पारी में 17.4 ओवर की गेंदबाजी की। इस दौरान उन्होंने 2 ओवर मेडन फेंकते हुए 66 रन देकर 5 विकेट चटकाए। इससे पहले जडेजा ने 135 फर्स्ट क्लास मैचों में 34 बार पांच विकेट एक पारी में लिए थे।