रविवार को कोटद्वार बाजार रहा बंद, निगम ने सार्वजनिक स्थलों को किया सैनेटाइज
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोरोना संक्रमण को लेकर जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल की ओर से जारी आदेशों का रविवार को कोटद्वार बाजार में पूरी तरह से पालन हुआ।
जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल के आदेश पर रविवार को कोटद्वार बाजार पूरी तरह से बंद रहा। केवल सब्जी, दूध और दवाई की दुकानें खुलीं। वहीं नगर निगम कोटद्वार ने
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए तहसील, कोतवाली परिसर समेत निगम क्षेत्र के सभी सार्वजनिक स्थलों में हाईप्रोक्लोइड स्प्रेका छिड़काव किया। निगम की ओर
से गलियों से लेकर सार्वजनिक स्थानों की सफाई व्यवस्था पर विशेष जोर जा रहा है।
जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल ने नगर निगम प्रशासन को हर रविवार को बाजार समेत सभी सार्वजनिक स्थानों व कार्यालयों को सेनेटाइज कराने के आदेश दिये
है। इसी के तहत रविवार को नगर निगम ने फायर सर्विस के वाहन से तहसील परिसर, कोतवाली परिसर, नगर निगम कार्यालय, बदरीनाथ मार्ग, झण्डाचौक, स्टेशन
रोड, नजीबाबाद रोड, देवी रोड समेत अन्य मुख्य मार्गों पर ब्लीचिंग युक्त पानी का छिड़काव कराया। जबकि संकरी गलियों में छोटी मशीन के माध्यम से सैनेटाइज
कराया गया। वहीं निगम के सभी वार्डों में सार्वजनिक स्थलों व बाजारों में भी दवाई का छिड़काव कराया गया। नगर निगम के सफाई निरीक्षक सुनील कुमार ने
बताया कि रविवार को शहर की हर सड़क, मुख्य रास्ते और बाजारों की छोटी से छोटी गलियों को भी सेनेटाइज कराया गया। वहीं रविवार को झण्डाचौक, बदरीनाथ
मार्ग, गोखले मार्ग, स्टेशन रोड, नजीबाबाद रोड, देवी रोड, पटेल मार्ग पर दुकानें बंद होने की वजह से सन्नाटा पसरा रहा। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी ने
बताया कि रविवार को दूध, मेडिकल स्टोर, सब्जी आदि जरूरी सेवाओं के अलावा सभी दुकानें को बंद रखा गया है।