काशीपुर(। बरहैनी चौकी क्षेत्र में कच्ची शराब की बिक्री से नाराज महिलाओं का गुस्सा शनिवार को फूट पड़ा। आक्रोशित महिलाओं ने एसडीएम डॉ. अमृता शर्मा का घेराव कर साफ चेतावनी दी कि यदि पुलिस और प्रशासन ने शराब माफियाओं पर कार्रवाई नहीं की, तो मातृशक्ति स्वयं मोर्चा संभालकर माफियाओं को गांव से खदेड़ देगी। कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष पवन शर्मा के नेतृत्व में भट्टपुरी, नगदपुरी और भूड़ी क्षेत्र की सैकड़ों महिलाएं एसडीएम कार्यालय पहुंचीं। महिलाओं ने बताया कि इन गांवों में खुलेआम कच्ची शराब की बिक्री हो रही है। इसको लेकर पुलिस और आबकारी विभाग से कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ कागजी खानापूर्ति होती रही है। आरोप है कि शिकायत करने पर शराब माफिया ग्रामीणों के साथ मारपीट तक कर देते हैं। ग्रामीण महिलाओं ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने शीघ्र ही ठोस कदम नहीं उठाए, तो वह आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगी। पवन शर्मा ने कहा कि कच्ची शराब की अवैध बिक्री ने युवा पीढ़ी को बर्बादी की ओर धकेल दिया है। नशे की गिरफ्त में घर टूट रहे हैं, परिवार बर्बाद हो रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अब ग्रामीण समाज इस समस्या को और बर्दाश्त नहीं करेगा। एसडीएम डॉ. अमृता शर्मा ने महिलाओं को आश्वस्त किया कि अवैध शराब कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर कच्ची शराब का कारोबार बढ़ने नहीं दिया जाएगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। यहां तुलसी देवी, गंगा देवी, कांति देवी, माया, रमन सिंह, पायल, रामवती, चंदो देवी, कमला देवी, नन्हीं देवी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।