रवांई के विकास के मुद्दों पर 28 को लगेगी नागरिक चौपाल
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिले की रवांई घाटी क्षेत्र के विकास के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए आगामी 28 फरवरी को नागरिक चौपाल का आयोजन किया जाएगा। जिसमें क्षेत्र के सभी लोगों को आमंत्रित किया गया है। बुधवार को यमुनोत्री प्रेस क्लब बड़कोट में पत्रकार वार्ता के दौरान नागरिक चौपाल के संयोजक विजेंद्र सिंह रावत और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सकल चंद रावत ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि कृषि और बागवानी के क्षेत्र में समृद्ध उत्तरकाशी जिले की रवांई घाटी क्षेत्र विकास की दृष्टि से आज भी काफी पिछड़ा हुआ है। इस क्षेत्र से कभी पलायन नहीं हुआ था, लेकिन विभिन्न सुविधाओं के अभाव के कारण लोग आज यहां से पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने कहा है कि इस क्षेत्र में 200 किलोमीटर के क्षेत्रफल में कहीं प्रसव की व्यवस्था नहीं है। क्षेत्र की प्रसव पीड़िताओं को 200 किलोमीटर दूर देहरादून जाना पड़ता है। जिस कारण इस क्षेत्र से बीते 4 सालों में करीब 70 महिलाओं की प्रसव के दौरान मौत हुई है। वहीं कृषि संपन्न क्षेत्र में आज तक मंडी तक नहीं बन पाई है, जिससे क्षेत्र के किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कहा है कि क्षेत्र की ऐसी ही विभिन्न समस्याओं पर नागरिक चौपाल लगाकर चर्चा की जाएगी तथा समस्याओं के समाधान के लिए एक साथ मिलकर लड़ाई की जाएगी।