बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वरप्रसाद नंबूदरी ने किया गंगा स्नान
नई टिहरी : बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वरप्रसाद नंबूदरी ने देवप्रयाग तीर्थ पहुंचकर माघ माह का पुण्य स्नान किया। इस अवसर पर उन्होंने भगवान रघुनाथ की विशेष पूजा अर्चना भी की। उन्होंने कहा कि, भगवान नारायण के अवतार भगवान रघुनाथ की देवप्रयाग तीर्थ में तपस्थली सहित गंगा का प्रथम दर्शन होने से इसका विशिष्ठ स्थान है। सोमवार को रावल ईश्वरप्रसाद नंबूदरी कुबेर मन्दिर स्थापना कार्यक्रम, जोशीमठ से वापस केरल लौट रहे थे। देवप्रयाग पहुंचने पर बदरीनाथ तीर्थ पुरोहित समाज ने उनका यहां स्वागत किया गया। अलकनंदा भागीरथी संगम स्थल पर गंगा में माघ स्नान के बाद उन्होंने यहाँ वैदिक मंत्रो के साथ गंगा का पूजन किया। भगवान रघुनाथ के दर्शन पूजन कर उन्होंने सभी की सुख समृद्धि की कामना की। श्री बदरीश युवा पुरोहित सगठन अध्यक्ष श्री कांत बडोला, अतुल कोटियाल, जय प्रकाश ध्यानी, सुभाष ध्यानी सहित मन्दिर पुजारी समीर पंच पुरी ने उनका स्वागत किया गया। (एजेंसी)