सांसद रावत बुधवार से क्षेत्र भ्रमण पर
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत बुधवार से चार दिवसीय क्षेत्र भ्रमण पर रहेगें। इस दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने के अलावा विकास कार्यों लोकार्पण करेगें।
गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत बुधवार 13 जनवरी को स्वर्गाश्रम में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। तत्पश्चात मल्ला बडांस वाया गंगा भोगपुर में विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में सहभाग करेंगे। 14 जनवरी मलेठीसैंण में आयोजित कार्यक्रम, एकेश्वर के समारोह में शिरकत करेंगे। 16 जनवरी कीर्तिखाल में जनसंर्पक, द्वारीखाल में जनसंर्पक करेगें। इसके बाद प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत वित्तपोषित कंडाखणीखाल में ग्राम खेड़ा सड़क मार्ग का लोकार्पण करेंगे। सांसद तीरथ सिंह रावत देवीखेत में जनसंर्पक करने के बाद सिलोगी गैंडखाल में जनसंर्पक करते हुये देहरादून के लिये प्रस्थान करेंगे।