रावत अध्यक्ष और रमोला बनें महासचिव
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : उत्तराखंड परिवहन मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी संघ की जिला पौड़ी शाखा के अधिवेशन में संघ की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। कार्यकारिणी में मीरा रावत को अध्यक्ष और सुधीर रमोला को जिला महासचिव बनाया गया। रेवती नंदन डंगवाल की देखरेख में हुए इन चुनावों में उपदेश मंजखोला को संरक्षक, कुलदीप नेगी को उपाध्यक्ष, ध्रुव धामी को कोषाध्यक्ष, प्यारदास वर्मा संगठन मंत्री, महेंद्र रावत संप्रेक्षक बनाएं गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिवहन मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी संघ के प्रांतीय संरक्षक एनएस भंडारी ने की।