उत्तराखंड

रावत ब्रदर्स ने जीती महेन्द्र नेगी स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

चमोली। मेहलचौंरी के खेल मैदान में गत दिवसों से आयोजित हो रही महेन्द्र नेगी स्मृति क्रिकेट कप प्रतियोगिता पर रावत ब्रदर्श ने कब्जा कर लिया। जबकि इलेवन स्टार रंगचौणा रनरअप रही। रविवार को खेले गए टूर्नामेंट के फाइनल में टस जीतकर इलेवन स्टार रंगचौणा में रावत ब्रदर्स को खेलने के लिए आमंत्रित किया। 15 ओवर के मैच में रावत ब्रदर्स ने 205 रन बनाएं। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इलेवन स्टार रंगचौणा की टीम 173 रन ही बना सकी। विजता टीम रावत ब्रदर्स ने 51 हजार नगद धनराशि और ट्राफी जबकि रनरअप रही इलेवन स्टार रंगचौणा को 31 हजार की राशि दी गई। टूर्नामेंट में दीपक मैन अफ द मैच और राजगुरु मैन अफ द सीरिज रहे। पुरस्कार वितरण के दौरान प्रमुख शशि सोरियाल, नपंअ पुष्कर रावत, जिपंस विनोद नेगी, व्यापार संघ अध्यक्ष मोहन नेगी, जिपंस बलवीर रावत, पूर्व दर्जाधारी सुरेश कुमार, प्रधान बलवीर मेहरा, एनटी राकेश पल्लव, मदन मढ़वाल, गंगा पंवार, मनमोहन परसारा, विरेन्द्र देवली, नरेन्द्र बरमोला, मंगल रावत, भरत गिरी, मेहरवान, दर्शन, श्याम पालीवाल, हीरा फनियाल, एचएस रावत, सुनील राज, नीरज, रणजीत, पान सिंह नेगी, गोर्वधन प्रसाद, गजेन्द्र आदि क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!