सरकार चुनावों से पीछे भाग रही है: रावत

Spread the love

रुड़की। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश में महंगाई चरम सीमा पर है। विभिन्न मुद्दों पर सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है। जबकि कांग्रेस एक मजबूत विपक्ष के रूप में अपनी भूमिका का निर्वहन कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार चुनावों से पीछे भागती नजर आ रही है। चाहें छात्र संघ चुनाव हो या निकाय चुनाव। सरकार अपनी हठधर्मिता पर उतारू है। रामनगर चौक स्थित एक होटल में रविवार को बातचीत करते हुए पत्रकारों को दीपावली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने पहाड़ी एवं देसी व्यंजनों का स्वाद चखाया। कहा कि रुड़की में सोलानी नदी का पुल और मंगलौर गंगनहर पर बना पुल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है। आज तक इन पुलों की मरम्मत का कोई कार्य शुरू नहीं हुआ। उन्होंने इकबालपुर शुगर मिल पर बकाया 110 करोड़ रुपये का भुगतान न होने और मिल के न चलने के आसार बताए। रावत ने कहा कि किसानों के हित में मिल को जल्द चलाया जाना चाहिए। उन्होंने स्मार्ट मीटर को उपभोक्ताओं के साथ ठगी बताया। कहा कि सरकार पानी को भी प्राइवेट सेक्टर को दे रही है। बिजली को भी प्राइवेट सेक्टर दे रही है। जिस तरह से बदरीनाथ धाम और मंगलौर का उपचुनाव कांग्रेस ने जीता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *