मंदिर समिति के रावत अध्यक्ष भट्ट महामंत्री बने
टिहरी(। सिद्घपीठ ज्वालामुखी मंदिर विनयखाल की नवीन कार्यकारिणी का निर्विरोध गठन हुआ। कार्यकारिणी में बचल सिंह रावत को तीसरी बार अध्यक्ष चुना गया है, जबकि सोहन लाल भट्ट को मंत्री, अमनदीप भट्ट उपाध्यक्ष, अमर सिंह राणा कोषाध्यक्ष चुने गये है। पूर्व जिपंस सत्य प्रसाद जोशी को संरक्षक बनाया गया है। नव निर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र के लोगों के सहयोग से बीते वर्षों में विनयखाल में मां ज्वालामुखी विनयखाल का भव्य निर्माण किया गया, उन्होंने मंदिर निर्माण में सहयोग करने वालों लोगों का आभार जताया है। कहा मंदिर परिसर में टूटे कार्यों का निर्माण पूरा करने की समिति भरपूर प्रयास करेगी। उन्होंने मंदिर परिसर में समय-समय पर होने वाले धार्मिक आयोजन में सहयोग की अपील की है। मौके पर मंदिर के पुजारी अबिंका प्रसाद भट्ट, चंद्र सिंह राणा, हिम्मत रौतेला, रामष्ण सेमवाल,देवेन्द्र जोशी, ड. गोविन्द रावत, प्रताप राणा, किशन सिंह, गोपाल राणा, साब सिंह नेगी, नाराण देव सहित कई लोग मौजूद थे।