पर्यटन सर्किट का कार्य शीघ्र शुरू करें : रावत
श्रीनगर गढ़वाल : श्रीनगर विधायक एवं कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत ने श्रीनगर-पौड़ी-खिर्सू पर्यटन सर्किट का जल्द से कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं। लंबे समय से श्रीनगर के सिद्धपीठ कमलेश्वर महादेव मंदिर-धारी देवी-देवलगढ़-खिर्सू-कंडोलिया मंदिर-क्यूंकालेश्वर मंदिर को पर्यटन सर्किट से जोड़ा जाना प्रस्तावित है। जिसके लिए 4 करोड़ 50 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत है।
भाजपा के पौड़ी जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट ने कहा कि श्रीनगर और पौड़ी के आस-पास के मंदिरों को पर्यटन सर्किट से जोड़ने के लिए कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत ने देहरादून में गढ़वाल मंडल विकास निगम के जीएम, अधिशासी अभियंता एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने पर्यटन सर्किट का कार्य शीघ्र प्रारंभ कर इसमें पहाड़ी शैली में बनाने के निर्देश दिए हैं। कहा कि कैबिनेट मंत्री डा. रावत की पहल पर पौड़ी जनपद के मंदिरों को पर्यटन सर्किट से जोड़े जाने से यहां धार्मिक आस्था रखने वालों एवं पर्यटर्कों की संख्या में वृद्धि होगी। पर्यटन सर्किट के माध्यम से श्रीनगर-खिर्सू-पौड़ी को जोड़ने की योजना पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुषमा रावत, श्रीनगर मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र धिरवांण, खिर्सू मंडल अध्यक्ष रमेश मन्द्रवाल, पौड़ी मंडल अध्यक्ष क्रान्ति किशोर नेगी आदि ने खुशी जाहिर की है। (एजेंसी)