छवि खराब करने के लिए लगाए गए थे गलत आरोप : रावत
अल्मोड़ा। प्रमुख शराब कारोबारी पाल सिंह रावत ने कहा कि नवंबर में स्याल्दे क्षेत्र के सरकारी ठेकों पर अनियमितता के लगाए गए आरोप बेबुनियाद निकले हैं। रावत के मुताबिक आबकारी और प्रशासन की जांच में भी इस बात की पुष्टि हो गई है। बताया कि उनकी छवि खराब करने के लिए इस प्रकार के आरोप लगाए थे। रावत ने कहा कि वह 2012 से क्षेत्र में शराब कारोबार से जुड़े हैं। बताया कि सल्ट, स्याल्दे, देघाट क्षेत्र में उनके तमाम सरकारी ठेके हैं। कहा कि अब तक उनके सरकारी ठेकों पर ओवर रेटिंग की शिकायत नहीं आई थी। बताया कि वह सरकार से लाइसेंस लेकर क्षेत्र में शराब का कारोबार कर रहे हैं। सरकार को सालाना करोड़ों का राजस्व चुका रहे हैं। बीते नवंबर माह में स्याल्दे क्षेत्र में सरकारी ठेकों पर ओवर रेटिंग और तस्करी जैसे गंभीर आरोप लगाकर उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया था। प्रशासन से उनके ठेकों की झूठी शिकायत की गई थी। रावत के मुताबिक आबकारी और प्रशासन की टीम ने उन आरोपों की जांच पूरी कर ली है। रावत के मुताबिक जांच में सिद्घ हो गया है कि उनपर लगाए गए आरोप निराधार हैं।