भाजयुमो केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर महा सम्पर्क अभियान चलाएगा: रावत
हल्द्वानी। भारतीय जनता युवा मोर्चा उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत ने मंगलवार को भाजपा कुमाऊं सम्भाग कार्यालय में पत्रकार वार्ता कर आगमी कार्यक्रमों की जानकारी दी। बताया कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार के 9 साल पूरे होने पर भाजयुमो महा सम्पर्क अभियान चलाएगा।
महासम्पर्क अभियान की रूपरेखा इस कदर बनायी गयी है कि इसके जरिये सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने वाले ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों तक पहुँचा जा सके। रावत ने बताया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा उत्तराखंड के हर संगठनात्मक जिले में 7 से 10 जून तक नवमतदाता सम्मेलन कर 18 से 25 वर्ष के बीच के युवाओं के लिये मतदाता पंजीकरण शिविर भी आयोजित करेगा जिसमें ष्माई नेक्स्ट वोट फर मोदीष् के नारे के साथ पहली बार मतदाता पंजीकरण को बढ़ावा देने का फोकस करेंगे।10 से 20 जून के बीच भाजयुमो की ओर से मंडल स्तर तक बाइक रैली का आयोजन किया जायेगा। युवा मोर्चा लाभार्थी सम्मेलन का भी आयोजन करेगा, जिसमें केंद्र सरकार के 9 वर्ष तक केंद्रीय योजनाओ का लाभ ले रहे लाभार्थियों से संवाद करेगा। बताया कि नागरिकों को सरकार की अच्छाई योजनाओं और नीतियीं के बारे में जागरूक रहना बहुत जरूरी है इसी के अनुसार सुशासन नीतियों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए भाजयुमो 25 जून को अनलाइन क्विज का आयोजन करने जा रहा है। इस दौरान भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज बिष्ट, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी गौरव जोशी, कुमाऊं सह संयोजक हिमांशु मिश्रा, कुलदीप कुल्याल, उदित चौधरी, कमल रावत, भरत वल्दिया, मनोज रावत रहे थे।