लोकगायक अमित सागर व अनुराधा निराला के भजनों पर झूमे श्रद्धालु
श्री सिद्धबली बाबा की मनमोहक झांकी ने मोहा श्रद्धालुओं का मन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार।
श्री सिद्धबली बाबा वार्षिक अनुष्ठान महोत्सव 2021 के दूसरे दिन भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस दौरान पाश्र्व गायक अमित सागर व अनुराधा निराला के भजनों ने भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में श्री सिद्धबली बाबा की मनमोहक झांकी व डोली भी विशेष आकर्षण का केंद्र रही।
शनिवार को मंदिर परिसर में आयोजित भजन संध्या का शुभारंभ ‘माता की वंदना’ से हुआ। इसके बाद प्रसिद्ध लोकगायिका अनुराधा निराला के भजनों ने श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। अनुराधा निराला ने ‘राजी खुशी राखि सिद्धबली बाबा…’, ‘जौ जस दियां सिद्धबली बाबा.’, ‘हे दयालू भगवती देणी ह्वेजा.’, ‘बाबा जय सिद्धबली तुमरी जे जे कार.’, ‘जौ जस दियां सिद्धबली बाबा.’, ‘देवी कुंजापुरी तू देणी ह्वेजा.’, ‘मेरा भोले बाबा कैलाश मा..’ भजनों की प्रस्तुति दी। पाश्र्व गायक अमित सागर ने ‘भक्तों का सुपन्यू मा आला बाबा.’, ‘मेरा सिद्धबली बाबा कृप बणाला.’, ‘ पहाड़ मा रदिंन बाबा भोले नाथ.’, ‘हे दयालू भगवती देणी ह्वेजा.’ व ‘चैता की चैत्वाल.’ गीत की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान लोक कलाकारों ने मनमोहक नृत्य भी प्रस्तुत किए। देर शाम तक भक्त गढ़वाली जागर व भजनों का आनंद लेते रहे। इस मौके पर हुडका पर ज्योति, रवि थापर ने ड्रम, महेश कुमार ने बांसुरी, शांति भूषण ने तबले पर अपनी प्रस्तुति दी। वहीं, देर शाम तक मंदिर परिसर में भंडारे का भी आयोजन चलता रहा। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे श्रद्धलुओं ने बाबा के भंडारे व प्रसाद का आनंद लिया।
मेले में उमड़ी भीड़
कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के बाद भी बाबा के दर पर सैकड़ों भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई थी। हालांकि, उत्तराखंड की सीमा पर स्थित कौड़िया चेक पोस्ट पर अन्य राज्यों से आने वाले व्यक्तिों की कोरोना जांच की जा रही थी। एहतियात के चलते उत्तर प्रदेश से बाबा के प्रति श्रद्धा रखने वाले कई भक्त मेले में उपस्थित नहीं हो पाए।
यह होंगे आज के कार्यक्रम
श्री सिद्धबली बाबा वार्षिक अनुष्ठान महोत्सव-2021 के तीसरे दिन सुबह पांच बजे पिंडी महाभिषेक, सुबह सात बजे एकादश कुंडीय यज्ञ, दस बजे गढ़वाली जागर, 12 बजे सवामन रोट प्रसाद व दोपहर एक बजे हिंदी भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।