खेल

आईपीएल 2025 से पहले आरसीबी के खिलाड़ी का धमाल

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

-8 छक्के और 18 चौके लगाते हुए जड़ा तूफानी दोहरा शतक
नईदिल्ली,  इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए होने वाली नीलामी से पहले सभी खिलाड़ी अपने प्रदर्शन पर ध्यान लगाए हुए हैं. उनका प्रदर्शन ही उन्हें रातों रात करोड़पति बना सकती है. रणजी ट्रॉफी में खेल रहे तमाम खिलाड़ी इसी वजह से प्रदर्शन पर अपना फोकस लगाए हुए हैं. आरसीबी के एक खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में दोहरा शतक ठोक अपनी दावेदारी मजबूत कर दी है.
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो हैं महिपाल लोमरोर. आरसीबी के लिए खेल चुके लोमरोर ने राजस्थान की तरफ से खेलते हुए उत्तराखंड के खिलाफ बेहतरीन और विस्फोटक दोहरा शतक लगाया है. महिपाल ने 253 गेंद में 8 छक्के और 18 चौके लगाते हुए नाबाद 200 रन बनाए. वे अभी भी क्रीज पर जमे हुए हैं.
महिपाल लोमरोर ने निचले क्रम में आकर आरसीबी के लिए कुछ अच्छी पारियां खेली हैं. लेकिन आईपीएल 2025 के पहले टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था. रणजी ट्रॉफी में लगाए इस तूफानी दोहरे शतक के बाद ऑक्शन में उन्हें बड़ी कीमत मिल सकती है. 24 साल का ये खिलाड़ी एक बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ साथ बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी भी करता है. इसलिए कोई भी टीम लोमरोर पर को अपने साथ जोडऩा चाहेगी.
2018 से आईपीएल खेल रहे महिपाल लोमरोर ने 40 मैचों में 527 रन बनाए हैं. इसमें 30 छक्के और 33 चौके मिलते हैं. उन्हें बल्लेबाजी के मौके काफी कम मिलते हैं अन्यथा उनका रिकॉर्ड और बेहतर हो सकता था. बात अगर घरेलू टी 20 की करें तो ये खिलाड़ी अबतक 100 मैच खेल चुका है. 94 पारियों में 17 बार नाबाद रहते हुए 11 अर्धशतक की मदद से 1991 रन उन्होंने बनाए हैं इसके अलावा 9 विकेट भी उनके नाम हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!