नईदिल्ली, विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 की नीलामी बीते गुरुवार (27 नवंबर) को सम्पन्न हुई। सभी टीमों ने कुल 40.8 करोड़ रुपये खर्च करके 67 खिलाड़ियों को खरीदा, जिनमें से 23 विदेशी खिलाड़ी शामिल थे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने नीलामी के जरिए कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को अपने साथ शामिल किया। आरसीबी ने सबसे ज्यादा पैसे तेज गेंदबाज लॉरेन बेल पर खर्च किए। उन्होंने 90 लाख रुपये में इस खिलाड़ी को खरीदा। इस बीच आरसीबी की टीम पर नजर डालते हैं।
नीलामी में बेल के अलावा आरसीबी ने पूजा वस्त्रकार (85 लाख रुपये), अरुंधति रेड्डी (75 लाख रुपये), ग्रेस हैरिस (75 लाख), नादिन डी क्लार्क (65 लाख रुपये) राधा यादव (65 लाख रुपये) और जॉर्जिया वोल (60 लाख) पर बड़ी बोली लगाते हुए अपनी टीम में जोड़ा। इसके अलावा आरसीबी ने लिंसे स्मिथ (30 लाख रुपये), प्रेमा रावत (20 लाख रुपये- आरटीएम),गौतमी नाइक (10 लाख रुपये), प्रथ्योषा कुमार (10 लाख रुपये), और डी हेमलता (30 लाख रुपये) को भी नीलामी में खरीदा।
आरसीबी की टीम नीलामी में 6.25 करोड़ रुपये के साथ उतरी थी और उन्होंने अपने सभी पैसे खर्च किए। इसके बावजूद आरसीबी के दल में कुल 16 खिलाड़ी ही शामिल हो सके। बता दें कि कोई भी टीम अधिकतम 18 खिलाड़ियों को अपने दल में शामिल कर सकती है। आरसीबी ने स्मृति मंधाना समेत कुल 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया हुआ था और इन खिलाड़ियों के लिए 8.75 करोड़ रुपये चुकाए थे।
ऐसी है आरसीबी की पूरी टीम: स्मृति मंधाना (रिटेन), ऋचा घोष (रिटेन), एलिस पेरी (रिटेन), श्रेयंका पाटिल (रिटेन), जॉर्जिया वोल (60 लाख), नादिन डी क्लार्क (65 लाख), राधा यादव (65 लाख), लॉरेन बेल (90 लाख), लिंसे स्मिथ (30 लाख), प्रेमा रावत (20 लाख- आरटीएम), अरुंधति रेड्डी (75 लाख), पूजा वस्त्रकार (85 लाख), ग्रेस हैरिस (75 लाख), गौतमी नाइक (10 लाख), प्रथ्योषा कुमार (10 लाख), और डी हेमलता (30 लाख)
आरसीबी की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। शीर्ष क्रम में स्मृति और एलिस का अनुभव विपक्षी टीम के गेंदबाजों को परेशान कर सकता है। मध्यक्रम में ऋचा और डी क्लार्क ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सकते हैं। तेज गेंदबाजी की कमान बेल और रेड्डी संभालेंगी। राधा और श्रेयंका स्पिन गेंदबाजी में बेहतर करेंगे। संभावित प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना, डी हेमलता, एलिस पेरी, ग्रेस हैरिस, ऋचा घोष, नादिन डी क्लार्क, प्रेमा रावत, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, लॉरेन बेल और श्रेयंका पाटिल।