मेगा ऑक्शन से ठीक पहले आरसीबी का मास्टरस्ट्रोक
-ओमकार साल्वी को बनाया अपना नया बॉलिंग कोच!
नईदिल्ली, आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से शुरू होने से चंद दिनों पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने एक बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने मुंबई की घरेलू टीम के हेड कोच ओमकार साल्वी को अपना फास्ट बॉलिंग कोच नियुक्त किया है. हालांकि, खुद फ्रेंचाइजी ने अभी इस बात की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. मगर क्रिकेट के गलियारों में ये खबर फैल चुकी है कि आरसीबी ने नीलामी से पहले ओमकार साल्वी को अपने साथ जोड़ा है.आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने अपने दल को और मजबूत बना लिया है. उन्होंने टीम मैनेजमेंट में मुंबई के एक दिग्गज को जोड़ा है. खबरों की मानें, तो आरसीबी ने मुंबई के मौजूदा हेड कोच ओमकार साल्वी को इंडियन प्रीमियर लीग के 2025 संस्करण के लिए अपने तेज गेंदबाजी कोच के रूप में नियुक्त किया है.मार्च में घरेलू सीजऩ के समापन के बाद साल्वी विराट कोहली की आईपीएल टीम में भूमिका निभाएंगे. उनके नेतृत्व में मुंबई की टीम ने मार्च में 2023-24 रणजी ट्रॉफी और फिर अक्टूबर में ईरानी कप जीता था.रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु से जुडऩे से पहले ओमकार साल्वी कोलकाता नाइट राइडर्स में सहायक गेंदबाजी कोच की भूमिका निभा चुके हैं. दिलचस्प बात यह है कि उनके भाई आविष्कार भारतीय महिला क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच हैं और पंजाब के मुख्य कोच थे (उन्होंने पिछले सीजन में उनके नेतृत्व में सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी जीती थी).ओमकार साल्वी भले ही लो प्रोफाइल कोच हो, लेकिन घरेलू स्तर पर उनकी उपलब्धियां काफी हैं. साल्वी 2023-24 सीजन से पहले मुंबई के हेड कोच के रूप में जुड़े और उन्होंने आते ही मुंबई को 42वीं रणजी ट्रॉफी जिताई. 8 सालों बाद यह मुंबई का पहला रणजी खिताब था और एमसीए ने बाद में साल्वी को एक और सीजन के लिए बरकरार रखने का फैसला किया. इतना ही नहीं फिर उनके अंडर में मुंबई ने 27 साल बाद ईरानी कप जीता.
००