जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : स्व. सुनीत बिष्ट की स्मृति में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आरसीडी पब्लिक स्कूल के नाम रहा। इस दौरान प्रतियोगिता के अव्वल खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया।
फुटबॉल संघ की ओर से आयोजित प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मोटाढांग स्थित मिनी स्टेडियम में खेला गया। जिसमें फाइनल में आरसीडी पब्लिक स्कूल ने बाल भारती पब्लिक स्कूल को 5-4 से हराकर प्रतियोगिता अपने नाम की। इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए, जिसमें पहला सेमीफाइनल मुकाबला बाल भारती पब्लिक स्कूल एवीएन के मध्य खेला गया, जिसमें बाल भारती ने एवीएन को 1-0 से परास्त कर फाइनल में जगह बनाई। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आरसीडी व एमकेवीएन के मध्य खेला गया, जिसमें आरसीडी ने एमकेवीएन को 1-0 से परास्त किया। फाइनल मुकाबले का शुभारंभ फुटबाल कोच महेंद्र रावत व प्रधानाचार्य गिरिराज सिंह ने खिलाड़ियों का परिचय करवाकर किया। फाइनल मुकाबला आरसीडी व बाल भारती के मध्य खेला गया, मैच के अंत तक कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई, आखिरकार ट्राई ब्रेकर में आरसीडी ने बाल भारती को 5-4 से पराजित कर कप अपने नाम किया। प्रतियोगिता में आरसीडी के मिडफील्डर संचित रावत को सर्वोच्च खिलाड़ी व विनय मोहन को सर्वोच्च गोलकीपर घोषित किया गया। प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता टीमों को मेडल व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर नरेश शर्मा, भारत सिंह नेगी, धीरेंद्र कंडारी, सिद्धार्थ रावत मौजूद रहे।