राहत सामग्री लेकर पहुंची रेडक्रस सोसायटी
बागेश्वर। गत दिनों हुई बारिश में नाघर माजिला गांव में दो भाइयों का मकान ध्वस्त हो गया था। इस आपदा में उन्हें भारी नुकसान हुआ है। पीड़ित ने पटवारी चौकी में शरण ले रखी है। उन्हें राहत देने के लिए रेडक्रस सोसायटी की टीम पहुंची। उन्होंने राहत सामग्री बांटी और पीड़ित का हाल जाना।
सोसायटी के चेयरमैन संजय साह जगाती के नेतृत्व में टीम रविवार को नाघर माजिला के घर पहुंची। यहां उन्होंने आपदा पीड़ित बलवीर राम और हरीश राम से मिले। मकान ध्वस्त होने के कारण दोनों परिवार पटवारी चौकी में रह रहे हैं। सदस्यों ने उन्हें राहत सामग्री बांटी। इसमें राशन, बर्तन, कंबल, बाल्टी तथा दवा शामिल था। सोसायटी के सचिव आलोक पांडेय ने बताया कि सोसायटी हर आपदा पीड़ित तक पहुंच रही है। इस मौके पर वाइस चेयरमैन इंद्र सिंह फर्स्वाण, ड़ हरीश दफौटी आदि मौजूद रहे।