जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पदोन्नति और वार्षिक तबादलों सहित विभिन्न मांगों को लेकर राजकीय शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों की चॉक डाउन हड़ताल पौड़ी में बुधवार को भी रही। शिक्षकों की चॉक डाउन हड़ताल की वजह से जिले की करीब तीन सौ से अधिक स्कूलों में पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है।
संघ के मंडलीय मंत्री डॉ. हेमंत पैन्यूली ने सचिव शिक्षा के पत्र को लेकर जिसमें शिक्षक आंदोलन नहीं कर सकते हैं को लेकर कहा है कि इससे अच्छा होता है कि शासन शिक्षकों की समस्या को हल करने संबंधी पत्राचार करता। मांगों को लेकर कई बार के आश्वासन मिले हैं, लेकिन समस्या हल नहीं हो पाई है। शिक्षकों के तबादले भी नहीं हो रहे है और इसको लेकर अभी तक कोई कार्यवाही विभाग स्तर पर नहीं हो पाई है। वहीं शिक्षक वार्षिक तबादलों की भी राह देख रहे है। मंडलीय उपाध्यक्ष सपना तोमर ने कहा कि प्रधानाचार्य सीधी भर्ती के पक्ष में शिक्षक नहीं है। 70 फीसदी से अधिक स्कूलों में प्रभारी प्रधानाचार्य व्यस्थाएं देख रहे हैं। जिला मंत्री वृजेंद्र बिष्ट ने कहा कि शिक्षक ब्लाक मुख्यालय पर आयोजित होने वाले एक दिवसीय धरने की तैयारी कर रहे हैं।