रुडकी। सोमवार देर रात कस्बे में एक रेडीमेड गारमेंट की दुकान में चोरों ने शटर उखाड़कर करीब पांच लाख का कपड़ा चोरी कर लिया। पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है। कस्बे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने मोहित की रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान है। सोमवार देर शाम को वह रोज की तरह दुकान बंद कर घर चला गया था। मंगलवार को सुबह जब दुकान पर पहुंचा तो उसने देखा कि दुकान का शटर उखड़ा हुआ है। बाद में दुकान के अंदर जाकर देखा तो कुछ सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। जबकि बड़ी मात्रा में कपड़े चोरी हो गए थे। जिसकी कीमत करीब पांच लाख रुपये बतायी गई है। समान गायब देखकर उसके होश उड़ गए। पीड़ित दुकानदार ने तत्काल मामले की जानकारी चौकी पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। नारसन चौकी प्रभारी लक्ष्मण सिंह कुंवर ने बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। जल्द आरोपियों का पता लगाया जाएगा।