पुण्य तिथि पर मनोज कंडियाल को किया याद
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर। मनोज कंडियाल की प्रथम पुण्यतिथि पर नगर पालिका श्रीनगर के सभागार में रंगकर्मी, संस्कृति प्रेमी व विभिन्न क्षेत्रों व विद्यालयों के शिक्षकों ने मिलकर ”मनोज की यादों का कारवां” शीर्षक विषय पर स्मृति कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में मनोज के बहुआयामी व्यक्तित्व जिसमें एक आदर्श शिक्षक, नवाचारी विचारक, संस्कृति प्रेमी रचनात्मक लेखक, वक्ता के रूप में उनके जीवन के विविध रंगों को उकेरा गया। इस मौके पर उनके जीवन से संबंधित एक वीडियो व फोटोग्राफी प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया।
बेस हॉस्पिटल श्रीकोट श्रीनगर में विभिन्न वार्ड में मरीजों को फल वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में उपेन्द्र भट्ट, सूरवीर राणा, विपिन पुरोहित, आदित्य काला, प्रमोद डंगवाल, विपिन रौथाण, नरेंद्र गुसाईं, जगमोहन कठैत, प्रदीप अथंवाल, परवेज अहमद, रेखा उनियाल प्रबंधक रेन्बो, गंगा असनोडा थपलियाल, सत्यजीत खण्डूरी, गजेंद्र रौतेला, सावित्री बंगारी, कृष्णा नद मैठाणी, मनोज कांत उनियाल, अंजलि, विमल बहुगुणा, जय कृष्ण पैन्यूली, महेश गिरि, कमलेश जोशी, देवेंद्र उनियाल, हेम चंद्र मंमगाई, जसपाल सिंह गुसाईं, राकेश मोहन कंडारी, अंकित उछोली, राबिन असवाल, प्रकाश चमोली, दीपक गौड, रश्मि गौड़, इंदू पंवार, ललिता रौतेला अरविंद नेगी, कमलेश जोशी, परवेज अहमद, महेश गिरी, नरेंद्र गुसांई आदि मौजूद थे।