पूर्वसैनिकों का स्वागत और सम्मान किया
चमोली। उत्तराखंड को यूं ही वीर सैनिकों की भूमि नहीं कहा जाता है। सरहद और विभिन्न मोर्चों पर यहां के सैनिक तैनात तो हैं ही। सेना से सेवानिवृति के बाद भी देश की रक्षा के लिये सैनिकों में गजब का जज्बा है। आजादी की 75 वीं वर्ष गांठ के तहत मनाए जा रहे ¡अमृत महोत्सव¡ कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों की अभूतपूर्व उपस्थिति पोखरी में देखने को मिली। अमृत महोत्सव के आयोजन अवसर पर पोखरी में 75 वर्ष से अधिक आयु वाले 96 पूर्वसैनिकों का स्वागत और सम्मान किया गया। बदरीनाथ के विधायक महेन्द्र भट्ट ने कहा देश की आन बान और शान हमारे देश के सैनिकों का सम्मान गौरव मयी क्षण है। इस कार्यक्रम में पोखरी नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पन्त, कैप्टन रमेश बर्त्वाल,पूर्व अध्यक्ष कैप्टन नन्दन सिंह पंवार, सेना के भूतपूर्व एसएम सत्येन्द्र सिंह बुटोला, राजपाल चौधरी,वीरेंद्र पाल भंडारी, जितेंद्र सती, डॉ. मातबर रावत, वीरेंद्र राणा, विक्रम सिंह, ललित मिश्रा,अंकित चौधरी, दिगपाल नेगी, राजेश्वरी किमोठी सहित अन्य मौजूद थे।