हनुमान चालीसा का पाठ किया
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर अयोध्या धाम में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व पूरे देश में संचालित धार्मिक स्थलों में स्वच्छता अभियान के तहत मंगलवार को भाजपाईयों ने हनुमान मंदिर में सफाई अभियान चलाया।
मंगलवार को विधायक राजकुमार पोरी ने हनुमान मंदिर पौड़ी में स्वच्छता अभियान चलाया। इसके बाद मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर अयोध्या धाम में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व पूरे देश में संचालित धार्मिक स्थलों में स्वच्छता अभियान चलाए जा रहे है। जिसके तहत विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाए जा रहे है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुषमा रावत, महामंत्री शशी रतूड़ी, नगर अध्यक्ष क्रांति किशोर नेगी, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष विवेक ममगांई, सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश जुगरान आदि शामिल रहे।
विधायक विक्रम नेगी ने किए मां धारी देवी के दर्शन
श्रीनगर गढ़वाल : मंगलवार को श्रीनगर पहुंचे प्रताप नगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने मां धारी देवी के दर्शन किये। इस मौके पर विधायक नेगी ने पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की प्रार्थना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मां धारी देवी तक जाने वाली सड़क की स्थिति बहुत खराब है जिसमें बड़े-बड़े गड्डे होने के कारण आवाजाही करने में दिक्कतें पैदा हो रही हैं। साथ ही माता का दरबार चारधाम यात्रा में पहुंचने वाले श्रद्धांलुओं व दूर-दराज से आने वाले भक्तों का दर्शन केंद्र भी है। जिससे आये दिन माता के दरबार में पहुंचने वाले हजारों की संख्या में श्रद्धांलुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री धामी को पत्र लिखकर मंदिर मार्ग तक पहुंचने वाली सड़क की स्थिति को सुधारने को लेकर बात करेंगे। (एजेंसी)